Monday, 19 December 2016

शो के दौरान करण जौहर ने सहलाया करीना का बेबी बंप, नाराज हुई करीना कहा 'दूर हटो'

करीना को ‘ग्लैमर डीवा ऑफ द इयर’ का पुरस्कार दिया गया



18 दिसम्बर की शाम को लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स का टीवी पर टेलीकास्ट हुआ। शो में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। जिन्होंने शो में जमकर मस्ती और डांस परफॉरमेंस किया। शो में कई दिग्गज सितारों को अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इनमें सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर भी शामिल थी जिन्हें ‘ग्लैमर डीवा ऑफ द इयर’ का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान जब करीना अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंची तो शो को होस्ट कर रहे करण जौहर और अर्जुन कपूर ने कुछ ऐसा किया जिससे करीना ने उन्हें पीछे हटने के लिए कहा।

जी हां जैसे ही करीना स्टेज पर पहुंची करण और अर्जुन कपूर ने उनकी खिचाई करना शुरू कर दिया। स्टेज पर पहुंची करीना कपूर से करण ने पूछा ‘उन्होंने अपने बच्चे का नाम क्या सोचा है’? इस पर करीना ने कहा कि आप मुझसे पर्सनल सवाल नहीं पूछ सकते हैं। ये भी पढ़ें: नेहा धूपिया के सवालों पर क्लीन बोल्ड हुए सिक्सर किंग युवराज सिंह

मामला बिगते हुए देख करण ने कहा कि आप प्रेग्नेंसी के दौरान भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हो। करण ने कहा कि बेबो ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करना नहीं छोड़ा। इस दौरान अर्जुन कपूर भी कहा कम थे उन्होंने कहा कि करीना क्या आप अभी भी हाई हिल्स में डांस कर सकती हैं।

इन सबके बाद जब करीना स्टेज से जाने लगी तो करण ने कहा कि वो करीना का पेट रब करना चाहते हैं और तुरन्त बेबो का पेट रब करने लगते हैं इस दौरान अर्जुन कपूर भी ऐसा करने लगते हैं। इस दौरान जब करीना को ये सब ठीक नहीं लगा तो उन्होंने सख्त होकर कहा कि ‘पीछे हट जाओ’।

No comments:

Post a Comment

Triple Talaq: Patriarchy not just a 'women's issue', marriage no holy cow

From academic jargon, the word 'patriarchy' has come a long way in the Indian public sphere. But it has a long way to go yet ...