Monday, 12 December 2016

सलमान सोहेल और अरबाज ने किया कॉफी विद करन में धमाल

सुपरहिट टॉक शो कॉफी विद करण का यह 5वां सीजन चल रहा है। शो के 100वें एपिसोड में सलमान खान आपने भाईयों के साथ नजर आएंगे। पिछले सीजन में सलमान खान ने शो पर आकर कई ऐसे खुलासे किए जो सुर्खियां बनें। इस बार सलमान अकेले नहीं है इस बार उनके भाई अरबाज और सोहैल भी उनके साथ मस्‍ती करते हुए नजर आयेंगे। शो के शुरुआत में ही ट्विंकल खन्‍ना के बोल्‍ड जवाबों और बिंदास अंदाज के बाद रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को एक साथ देख दर्शक रोमांचित हुए है।



सलमान ने किया ट्वीट
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कॉफी विद करण के सेट से अपने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। इस तस्‍वीर में सलमान करण के साथ सोहैल और अरबाज खान भी हैं। सलमान के इस ट्वीट के बाद करण ने उन्‍हें ट्वीट कर के धन्‍यवाद किया। 2013 में इस शो के पिछले सीजन की शुरुआत करण ने सलमान और उनके पिता सलीम खान के साथ की थी। 


गंगा की तरह पवित्र हैं सलमान
करण जौहर ने सलमान से पूछा क्या अभी भी आप गंगा की तरह पवित्र हैं। सलमान का जवाब था हां अभी तक कुछ नहीं बदला। सलमान ने हंसते हुए करण से कहा कि आप भी तो अभी तक गंगा की तरह पवित्र हैं। जब भी सलमान की शादी से जुड़ा कोई सवाल पूछा जाता है तो हर बार बड़ी सफाई से वो बच जाते हैं।



मलाइका का सच
अरबाज और मलाइका का रिश्‍ता साल की शुरुआत से ही उनके अलगाव को लेकर सुर्खियों में है। इससे पहले करण जौहर अरबाज से मलाइका के बारे में कुछ ज्‍यादा पूछ पाते अरबाज ने खुद ही मलाइका के बारे में काफी सारे हिंट दे दिए। परफेक्‍ट कपल कहलाने वाले अरबाज और मलाइका की शादी टूटने की कगार पर है और दोनों तलाक की अर्जी दाखिल कर चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि करण के इस शो के माध्‍यम से इस जोड़ी को पसंद करने वाले दर्शकों को यह राज पता चल सके कि आखिर इस जोड़ी के टूटने के पीछे क्‍या कारण हैं।


तीनो भाईयों में है चड्डी बड्डी वाला याराना
सलमान ने बताया कि तीनों भाई बचपन में एक दूसरे की चड्डी तक पहन लेते थे। इससे पहले कि करण जौहर कुछ कह पाते सलमान ने कह डाला कि सोहेल तो आज भी पहन कर अपनी आता है और जाता है तो किसी और की पहन के। करण जौहर का शो कॉफी विद करण हमेशा से ही शो पर आने वाले सिलेब्रिटी और उनके चटपटे सवाल-जवाबों के चलते हमेशा से ही चर्चा में रहता है। इस बार शो को खास बनाने के लिए करण नए-नए एक्‍सपीरीमेंट्स कर रहे हैं।



लव लाइफ को लेकर बेफिक्र है सलमान
जब सलमान से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो सलमान ने बड़ी बेबाकी से इसका जबाव दिया। अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे रिलेशनशिप संभालने नही आते हैं। मैं उस मामले में अच्छा इंसान नहीं हूं। अरबाज ने कहा कि ये उस समय उस एक इंसान को छोड़कर बाकी लोगों का ध्यान रख रहे होते हैं।



सलमान की कटरीना
शो को इंट्रेस्टिंग बनाते हुए करण ने सलमान को उनकी ही फिल्‍म करण अर्जुन का गाना 'मुझको राणा जी माफ करना गलती म्‍हारे से हो गई' गाया। सलमान ने जब कटरीना के चिकनी चमेली और शीला की जवानी पर डांस किया तो सभी हंसते हंसते लोट पोट हो गए। जब सोहेल से हीरोइनों को टैलेंट के हिसाब से नंबर देने को कहा गया तो सलमान का जवाब था 1 से 4 तक कटरीना। इस पर सोहेल बोले कि हमारा हक ही नहीं इस बारे में बात करने का।



Salman can never win 'no sex for a month' challenge, feels Arbaaz Read More





No comments:

Post a Comment

Triple Talaq: Patriarchy not just a 'women's issue', marriage no holy cow

From academic jargon, the word 'patriarchy' has come a long way in the Indian public sphere. But it has a long way to go yet ...